Maharajganj Weather: कहीं बारिश, कहीं काले बादलों की आँख मिचौली, अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम का अलग अंदाज
महराजगंज में मौसम की आंख मिचौली का दौैर जारी है, कही काले बादल तो कहीं ताज बरसात ने लोगों की मुसीबत बढ़ा रखी हैं। जिले में बारिश के मौसम में कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही तो कुछ क्षेत्रों मे मौसम आँख मिचौली कर रहा।