Weather Update: यूपी-दिल्ली में भयंकर सर्दी का अलर्ट! मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

दिल्ली में सर्दी ने धीरे-धीरे जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राजधानी में सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में हल्की धुंध छाई रहेगी, जबकि कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की धुंध भी देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 November 2025, 6:00 AM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली हैमौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया हैनवंबर के बाद शीत लहर का नया दौर शुरू हो सकता हैसाथ ही पारा और नीचे गिर सकता हैदिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जैसे एनसीआर के इलाकों में कोहरा भी सताने लगा है।

दिल्ली में सर्दी ने धीरे-धीरे जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। राजधानी में सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में हल्की धुंध छाई रहेगी, जबकि कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की धुंध भी देखने को मिल सकती है। हालांकि दिन में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और धूप निकलने से मौसम थोड़ा सुहावना बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। राजधानी का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक रहा।

दिल्ली में ठंड बरपाएगी कहर! इन 5 राज्यों में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था। आने वाले समय में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के अनुसार आद्र्रता का स्तर सुबह के समय 97 प्रतिशत तक रही, जिसके कारण कई जगहों पर दृश्यता कम हुई। दिन में यह घटकर 46 प्रतिशत तक आ गई, जिससे मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात धुंध बनी रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार कम रहने के कारण धुंध का असर अधिक दिख सकता है। दिन में साफ आसमान और हल्की धूप मिलने से तापमान सामान्य बना रहेगा।

UP Weather Update: यूपी में सर्दी-प्रदूषण का डबल अटैक! जानें अगले 5 दिन क्या रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्यूशन गंभीर

दिल्ली में आनंद विहार, चांदनी चौक से लेकर पालम तक AQI 400 पार बना हुआ है। जबकि निगरानी केंद्रों पर यह 450 के पार भी चला गया। बढ़ती सर्दी, हवाओं के न चलने बढ़ते प्रदूषण से हालात बिगड़ रहे हैं। NCR में नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी AQI 400-450 के बीच रिकॉर्ड हुआ है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 November 2025, 6:00 AM IST