राजस्थान की राजनीति में मचा तूफ़ान; विधायक के करीबी पर लगा ये आरोप, जानें क्यों महिला ने मांगी सुरक्षा
विधायक अशोक कोठारी की टीम के कार्यकर्ता सत्यनारायण गुग्गड पर एक महिला ने लज्जा भंग करने और गाली गलौच करने के गंभीर आरोप लगाते हुए एक परिवाद सिटी कोतवाली थाने में दिया है। थाना सूत्रों के अनुसार एक महिला ने सत्यनारायण के खिलाफ एक परिवाद पेश किया है जिसमें महिला ने सत्यनारायण के खिलाफ लज्जा भंग करने, गाली गलौच करने, इज्जत खराब करने, आए दिन बिना कारण परेशान करने जैसे आरोप लगाए है।