हिंदी
भीलवाड़ा के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में नारायणी माता सर्किल पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े गौवंश को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ट्रक की टक्कर से गौवंश की मौत
Bhilwara: भीलवाड़ा शहर में रविवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे ने फिर एक बार शहर में ट्रैफिक अव्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित नारायणी माता सर्किल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े गौवंश को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के दौरान सड़क पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना को अपनी आंखों से देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्य राम लखन ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय दुर्गेश माली द्वारा सूचना दी गई कि सर्किल के पास एक गौवंश को ट्रक ने टक्कर मार दी है। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक गौवंश की मृत्यु हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही महाराणा प्रताप उपचार केंद्र से गोविंद और श्याम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को शांत कराया और लोगों को समझाइश देकर कार्रवाई में सहयोग करवाया। मृत गौवंश को सम्मानपूर्वक मिट्टी में दफनाने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई और समिति की मदद से अंतिम प्रक्रिया पूरी की गई।
मुजफ्फरनगर के गांवों में तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने लगाए पिंजरे; खेतों में डर का माहौल
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से सड़क पर पानी भरा रहता है। पानी भरने के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है और बड़े वाहनों को सही दिशा में निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती। इस कारण वाहन चालक अक्सर गलत दिशा में वाहन ले जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक समस्या को हल करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
मोतिहारी में मौत का तांडव: मेरठ के ट्रक ने बाइकों को रौंदा, सड़क पर बिछी 5 लाशें
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रोजाना होने वाले हादसों के बावजूद न तो सड़क सुधारी जा रही है और न ही जलभराव की समस्या का समाधान किया जा रहा है। शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस क्षेत्र में ड्रेनेज और सड़क सुधार कार्य करवाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
सूचना मिलते ही सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ जारी है। गौवंश के मालिक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी कार्रवाई की जानकारी ली।