हिंदी
राजस्थान पुलिस ने राजसमंद से यह विस्फोटक बरामद किया है। इसे पिकअप वैन में भरकर राजस्थान के आमेद से नाथद्वारा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वैन की तलाशी के दौरान विस्फोटक बरामद किया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
मौके पर पुलिस
Jaipur: फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान से बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद हुआ है। यह विस्फोटक इतना खतरनाक था कि 10 किलोमीटर के क्षेत्र को एक धमाके में तबाह कर सकता था।
राजस्थान पुलिस ने राजसमंद से यह विस्फोटक बरामद किया है। इसे पिकअप वैन में भरकर राजस्थान के आमेद से नाथद्वारा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वैन की तलाशी के दौरान विस्फोटक बरामद किया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
Rajasthan News: सांवलिया सेठ मंदिर के चढ़ावे ने तोड़े रिकोर्ड, पहली बार मिला 51 करोड़ का दान
इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। राजसमंद में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने पिकअप वैन से यह विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक से लदी पुलिस वैन जब्त करने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पूरे इलाके में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन में जितना विस्फोटक मौजूद था, अगर इसमें ब्लास्ट होता तो 10 किलोमीटर तक का क्षेत्रफल प्रभावित हो सकता था। हालांकि, इस विस्फोटक को कहां लेकर जाया जा रहा था। इसका अंदाजा अभी नहीं लग सका है। पुलिस पिकअप वैन के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। उन सभी की तलाश जारी है।
Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 IPS अधिकारियों के तबादले
कुछ दिन पहले ही पुलिस ने राजस्थान से चार आतंकी मौलवियों को हिरासत में लिया था। इस दौरान मौलवी ओसामा उमर का कनेक्शन पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से निकला था। इसके बाद से ही राजस्थान पुलिस अलर्ट हो गई है।