Raebareli Crime News: रायबरेली जमुरवा बॉर्डर पर नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

रायबरेली जमुरवा बॉर्डर पर स्थित नदी में मिला एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मुकेश अपने मामा के यहां करीब बचपन से ही रहता था और उनके माता-पिता ने उनके बचपन में ही साथ छोड़ दिया था। तब से वह अपने मामा के निज निवास चौकी के पूर्व में रहता था और मामा मामी ने ही उनका शादी विवाह करवाया था।

Raebareli: रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुरवा पर ग्राम सभा के बीच से गुजरती हुई नदी में तैरता शव चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह शव जो बरामद हुआ है वह मुकेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी चोखे का पुरवा उम्र लगभग 35 वर्ष का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुकेश अपने मामा के यहां करीब बचपन से ही रहता था और उनके माता-पिता ने उनके बचपन में ही साथ छोड़ दिया था। तब से वह अपने मामा के निज निवास चौकी के पूर्व में रहता था और मामा मामी ने ही उनका शादी विवाह करवाया था। इस गांव के कुछ लोगों के अनुसार मिली जानकारी की मुकेश कुमार सुबह घर से निकाला था और शाम तक घर वापस नहीं लौटा।

रायबरेली में फिल्मी चोर की हुई एंट्री; चोर ने लिखकर किया एलान, 10 घरों में करेगा चोरी

लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला और करीब 3:00 बजे जमुरवा स्थित बॉर्डर से गुजरने वाली नदी में शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे। मुकेश के पारिवारिक जन के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार सुबह 6:00 निकला हुआ था और तब से घर नहीं गया। शव मिलने की सूचना पर पारिवारिक लोगों ने पहुंचकर पहचान की पहचान के मुताबिक शव मुकेश का था । जिस पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।

चोर समझकर पीटा

सलोन इलाके में नौटंकी देखने आए तीन युवकों को चोर समझकर बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा गया। युवक खुद को निर्दोष बताते रहे, लेकिन हमलावर उन्हें लाठी-डंडे से पीटते रहे। पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

Mission Shakti: रायबरेली IDTR में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में युवतियों ने दिखाया उत्साह

जौदहा गांव में शुक्रवार रात नौटंकी कार्यक्रम था। पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले के जेवाई के सुरजीत, उमेश, मुकेश नौटंकी देखने आए थे। इस दौरान तीनों को चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। तब तक पीटते रहे, जब तक पुलिस नहीं पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ के चंगुल से किसी तरह छुड़ाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

युवक मजदूरी करते हैं। सभी के हाथ, पैर, सिर में गंभीर चोटें आई हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। सवाल उठ रहे हैं कि इन सबके पीछे किसकी साजिश है। सलोन कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह का कहना है कि हमलावर मुकेश, धीरज, बबलू, विनोद, शेर बहादुर को पकड़ा गया है। अन्य हमलावरों की पहचान कराई जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 5 October 2025, 6:56 PM IST