

रायबरेली में चोर ने एक घर के सामने कागज पर लिखकर एलान किया कि वह 10 घरों में चोरी करेगा। पत्र में एक साथ 10 घरों में चोरी करने की बात लिखी है, बल्कि इसका विरोध करने पर 15 लोगों की हत्या करने की भी खौफनाक धमकी दी गई है।
चोर का लिखा पत्र
Raebareli: रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डाक विभाग में कार्यरत डाक बाबू रामकुमार के घर के सामने गेट पर एक धमकी भरा पत्र मिला। हस्तलिखित इस पत्र में न सिर्फ एक साथ 10 घरों में चोरी करने की बात लिखी है, बल्कि इसका विरोध करने पर 15 लोगों की हत्या करने की भी खौफनाक धमकी दी गई है।
बता दें कि यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण लगातार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए डाक बाबू रामकुमार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह पत्नी सहित निमंत्रण में गए थे। घर में उसकी बहू ही अकेली थी।
रायबरेली में फिल्मी चोर की हुई एंट्री
Raebareli News: रायबरेली में मानवता शर्मसार, मां-बेटी के साथ की ऐसी हरकत; चौंकाने वाला मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर करीब ढाई बजे जब उनकी बहू निशा ने घर के लान में लगे फूल के पेड़ में पर्ची टंकी देखी तो मुहल्ले वालों को इसकी जानकारी दी। मिली पर्ची में लिखा है कि आज नौ बजकर तीस मिनट पर दस घर में चोरी करेंगे। जितना रखा बचा सको, उतना रखा बचा लो। इसके आगे बताया कि 10 घर में चोरी करेंगे और 15 लोगों की मौत होगी आज। हम 10,000 हजार लोग हैं।" करीब चार बजे निमंत्रण से वापस लौटे डाक-बाबू रामकुमार ने कोतवाली पुलिस से मिलकर मामले की लिखित शिकायत की है।
Mission Shakti: रायबरेली IDTR में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में युवतियों ने दिखाया उत्साह
उनका यह भी कहना है कि एक फेरी वाले ने उनके मुहल्ले में बाइक से कई चक्कर लगाए है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने धमकी भरे पत्र को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह किसी की शरारत लग रही है। फिलहाल गांव में गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।