Uttarakhand News: ऋषिकेश में 20 लाख के गहने चोरी, शातिर चोर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
ऋषिकेश पुलिस ने 20 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी करने वाले कुख्यात खानाबदोश चोर सूरज कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से दबोचा। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगाहों से बचकर फरारी काट रहा था। गिरफ्तारी के दौरान चोरी हुई पूरी ज्वेलरी के साथ एक म्यूजिक सिस्टम भी बरामद किया गया है। आरोपी सूरज कुमार वर्मा पहले भी कई चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है।