

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने लूट और छिनैती के मामले में वांछित कुख्यात अपराधी सद्दाम अंसारी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में कई सारी चीजें मिली है।
गोरखपुर पुलिस ने चोर को दबोचा
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने लूट और छिनैती के मामले में वांछित कुख्यात अपराधी सद्दाम अंसारी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की स्कूटी, मंगलसूत्र का लॉकेट, कान की बालियां, चार ई-रिक्शा बैट्री, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार रिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर लूट और छिनैती जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज और गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में शाहपुर और चिलुआताल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।घटना की शुरुआत 20 जून 2025 को हुई, जब एक महिला ने थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज की कि सुबह टहलते समय सद्दाम अंसारी ने उसकी कान की बाली और मंगलसूत्र छीन लिया। इसके आधार पर मुकदमा संख्या 303/2025 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज किया गया। इसके बाद 25 जून 2025 को एक अन्य महिला ने चिलुआताल थाने में शिकायत दर्ज की कि मार्निंग वॉक के दौरान उसी अभियुक्त ने उसकी कान की बाली लूट ली।
इस मामले में मुकदमा संख्या 433/2025 धारा 309(4) बीएनएस दर्ज हुआ।मुठभेड़ और गिरफ्तारी
2-3 जुलाई 2025 की रात को पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सद्दाम अंसारी क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन, अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें सद्दाम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और मौके से अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की स्कूटी, दो जोड़ी कान की बालियां (पीली धातु), एक मंगलसूत्र का लॉकेट (पीली धातु) और चार चोरी की ई-रिक्शा बैट्री बरामद की।इसके आधार पर थाना शाहपुर में मुकदमा संख्या 321/25 धारा 318(4), 317(2), 109(1) बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही, पहले दर्ज मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई
गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम अंसारी पुत्र सिकन्दर अंसारी, रसूलपुर, थाना गोरखनाथ, गोरखपुर का निवासी है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, जिसमें चोरी, लूट और अवैध शराब तस्करी जैसे मामले शामिल हैं:मु0अ0सं0 376/19, धारा 41,411 भादवि, थाना चिलुआतालमु0अ0सं0 402/17, धारा 60 अबकारी अधिनियम, थाना शाहपुरमु0अ0सं0 355/19, धारा 379,411 भादवि, थाना गोरखनाथमु0अ0सं0 303/2025, धारा 304(2),317(2) बीएनएस, थाना शाहपुरमु0अ0सं0 433/25, धारा 309(4),317(2) बीएनएस,
इस सफल ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय (थाना शाहपुर), प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव (थाना चिलुआताल), उपनिरीक्षक अंजय सिंह, संजय सिंह, मधुरेश, सच्चिदानंद पाण्डेय, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, अजय और राजू बिन्द शामिल थे। एसएसपी ने इस कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की और इसे शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।