पलटन बाजार में महिला चोर का हंगामा: दरोगा से हाथापाई, कई दुकानों में चोरी का आरोप

पलटन बाजार में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को दुकानदारों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर

भीड़भाड़: देहरादून के सबसे भीड़भाड़ वाले पलटन बाजार में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को दुकानदारों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त महिला बाजार में लगातार दो दुकानों से चोरी कर चुकी थी और तीसरी दुकान में हाथ साफ करने की कोशिश में धर दबोची गई। घटना के बाद बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते माहौल हंगामेदार हो गया।

महिला ने खुद को छुड़ाने के लिए हंगामा...

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने पहले एक मूर्ति की दुकान से महंगी धातु की मूर्ति पार की, उसके बाद उसने एक ज्वेलरी शॉप से दो चांदी की अंगूठियां चुरा लीं। दुकानदारों को शक होने पर जब महिला को रोककर पूछताछ की गई तो उसने भागने की कोशिश की। मौके पर तुरंत कोतवाली से एक महिला दरोगा को बुलाया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही महिला ने खुद को छुड़ाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया।

यूपी में कई जिला जजों के तबादले; गोरखपुर, बलिया, रायबरेली, संत कबीर नगर में नये जिला जज की नियुक्ति

दरोगा को संभलने में भीड़

कथित चोर महिला ने न सिर्फ दरोगा से हाथापाई की बल्कि बाल भी खींच डाले। महिला दरोगा को संभलने में भीड़ को मदद करनी पड़ी। बाजार में कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई। दुकानदारों और राहगीरों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। हंगामे के दौरान कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यह महिला पहले भी बाजार में चोरी की वारदातों में लिप्त रही है लेकिन हर बार बच निकलती थी।

मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को काबू कर कोतवाली भेजा। पूछताछ में महिला ने अपने बचाव में अजीब तर्क दिया। उसने बताया कि उसका बेटा बीमार है और इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने चोरी की। हालांकि पुलिस इस बयान की सच्चाई की तस्दीक कर रही है।

महिला दरोगा से हाथापाई...

पुलिस ने महिला के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है और बाजार की अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पलटन बाजार के व्यापारियों ने पुलिस से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दुकानदारों को बार-बार नुकसान न उठाना पड़े। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसके साथ कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है। बाजार में चोरी की इस वारदात और महिला द्वारा महिला दरोगा से हाथापाई का मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

यूपी में कई जिला जजों के तबादले; गोरखपुर, बलिया, रायबरेली, संत कबीर नगर में नये जिला जज की नियुक्ति

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 31 July 2025, 8:18 PM IST

Advertisement
Advertisement