

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बेलीपार पुलिस ने वांछित अभियुक्त अभिषेक सोनकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान, नकदी, अवैध मादक पदार्थ और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बेलीपार पुलिस ने वांछित अभियुक्त अभिषेक सोनकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान, नकदी, अवैध मादक पदार्थ और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों ने पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बाँसगांव के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 17.000 ग्राम पीली धातु का आभूषण, 950 रुपये नकद, दो किलो अवैध मादक पदार्थ तथा एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया। इस बरामदगी के आधार पर थाना बेलीपार में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई 2025 को स्थानीय थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि वह 25 जून से 30 जून के बीच गोरखपुर में अपने भाई का इलाज करा रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके मकान से आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने चोरी का सामान बेचकर नशीले पदार्थ खरीदे थे। पुलिस लगातार निगरानी में थी और अंततः अभिषेक सोनकर को पकड़ने में कामयाब रही।
गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर बेलीपार, खोराबार, शाहपुर और एम्स थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी और मादक पदार्थों से जुड़े अपराध शामिल हैं। केवल पिछले दो वर्षों में ही उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत किए जा चुके हैं।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, उ0नि0 सुरेंद्र गुप्ता, कांस्टेबल घनश्याम यादव, चौथी राजभर और विनोद यादव शामिल रहे। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय चोरी और नशा तस्करी गिरोह को बड़ा झटका लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई से अपराध पर प्रभावी रोकथाम होगी और लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा।
गोरखपुर पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जिले में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।