हिंदी
मैनपुरी के थाना एलाऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई 10 अदद मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Mainpuri: जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई 10 अदद मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना एलाऊ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025 को बछरऊ गांव से एलाऊ जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान एलाऊ चौराहे से लगभग 800 मीटर पहले दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार बरामद हुए।
Mainpuri Police Action: मैनपुरी में पुलिस ने कसा शिकंजा, ये हुआ बरामद #Mainpuri #PoliceAction @Mainpuripolice pic.twitter.com/5qgKqhLfiO
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 24, 2025
Mainpuri News: तेज रफ्तार इको कार ने मचाया तहलका, बाइक को मारी जोरदार टक्कर; परिवार में कोहराम
प्रेस वार्ता करते हुए मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया है किगिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंझेश पुत्र सुजान सिंह निवासी महलाई, थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद उम्र लगभग 21 वर्ष तथा कुलदीप पुत्र दयाराम निवासी नगला समाई, थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्त लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना एलाऊ पर मु0अ0सं0 421/25 धारा 35(1)/106 बीएनएसएस, 317(2), 317(5), 318(3) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
Mainpuri News: तेज रफ्तार इको कार ने मचाया तहलका, बाइक को मारी जोरदार टक्कर; परिवार में कोहराम
पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।