UP Crime: रायबरेली में मरने से पहले मृतक युवक का भीड़ ने किया ये हाल, मचा हड़कंप

रायबरेली पुलिस में ऊंचाहार में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की है, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक को भीड़ पीट रही है ।आपको बता दें कि रायबरेली में उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला। भीड़ को शक था कि युवक चोर है। पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली पुलिस में ऊंचाहार में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की है, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक को भीड़ पीट रही है ।आपको बता दें कि रायबरेली में उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला। भीड़ को शक था कि युवक चोर है। हालांकि मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ युवक एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात पत्नी से मिलने आया था। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है। यहाँ बीती शाम फतेहपुर ज़िले में शहर कोतवाली इलाके के तरावती का पुरवा निवासी 38 वर्षीय हरिओम भटकते हुए पहुँच गया। बताया जा रहा कि उसकी पत्नी एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी है जिससे मिलने वह जा रहा था।

फतेहपुर में दशहरा पर पकवान बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

ग्रामीणों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार

मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के चलते अचानक उमड़ी ग्रामीणों के सवालों का सही उत्तर न दे पाने के कारण लोगों ने उसे चोर समझ लिया था। चोरी की अफवाहों के बीच उन्मादी हुए ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हरिओम की मौत से घबराये ग्रामीणों ने उसके अर्धनग्न शव को प्रयागराज लखनऊ रेल लाइन के ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास फेक दिया।

गोरखपुर पुलिस ने शक्तिमान को भेजा जेल, इतनी छोटी बात पर कर दिया था बीवी का मर्डर

अरोपियों की तलाश शुरू

जानकारी के मुताबिक,  पुलिस अर्धनग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त में जुटी थी तभी पिटाई के बने वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मृतक की शिनाख्त करवाते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर वीडियो में दिख रहे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है जिसे कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रायस किया जा रहा है। वही उन्होंने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 October 2025, 1:33 PM IST

Advertisement
Advertisement