

गोरखपुर में दहेज हत्या का आरोपी दबोचा, पिपराइच पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तारी,पढिए पूरी खबर
Symbolic Photo
Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के नेतृत्व में महिला अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पिपराइच क्षेत्र में दर्ज दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दहेज हत्या के संगीन मामले में दर्ज था मुकदमा
पिपराइच थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 725/2025 पंजीकृत किया गया था। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही थी। मामले में महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया गया था। पीड़िता के परिजनों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया था कि शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और अंततः उसकी हत्या कर दी गई।
फतेहपुर में दशहरा पर पकवान बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
पिपराइच पुलिस की सतर्क कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के आदेश और पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पिपराइच के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने सतर्कता और रणनीति के साथ छापेमारी कर आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शक्तिमान निषाद उर्फ शक्ति के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीनेत और कांस्टेबल सोहन राजभर शामिल रहे। दोनों पुलिसकर्मियों ने साहस और सतर्कता के साथ यह गिरफ्तारी कर क्षेत्र में एक सशक्त संदेश दिया है कि महिला उत्पीड़न के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
रायबरेली में महिला का मर्डर: 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, अवैध संबंध ने मौत के मुंह में धकेला
पीड़ित परिवार को न्याय
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराधों में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले में तेजी से चार्जशीट दाखिल कर कोर्ट में ट्रायल शुरू कराया जाएगा ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।
महिला अपराधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई
गोरखपुर पुलिस का कहना है कि महिला संबंधी अपराधों में "जीरो टॉलरेंस" की नीति पर काम किया जा रहा है। ऐसे मामलों में पुलिस न केवल तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है, बल्कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।