

शुक्रवार की सुबह अयोध्या कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक नजूल कार्यालय के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ा दिखाई दिया।
जमीन विवाद को लेकर टावर पर चढ़ा युवक
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार की सुबह अयोध्या कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक नजूल कार्यालय के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ा दिखाई दिया। युवक की पहचान थाना रौनाही क्षेत्र के बरई कला निवासी चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है, जो अपनी कृषि भूमि पर बने चकरोड को लेकर लंबे समय से प्रशासनिक कार्रवाई की मांग कर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अयोध्या कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक नजूल कार्यालय के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ा दिखाई दिया
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उसका आरोप है कि उसकी जमीन पर जबरन चकरोड बना दिया गया और कई बार शिकायत देने के बावजूद एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। विरोधस्वरूप टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से न्याय की मांग करने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और थोड़ी ही देर में मौके पर दीवानी न्यायालय चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। प्रशासन ने युवक को नीचे उतारने के लिए समझाने का प्रयास शुरू किया, जबकि मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने टावर के नीचे सुरक्षा के लिए रेस्क्यू नेट लगा दिया।
प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची
मामले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे ने बताया कि भूमि सम्बंधी विषय पर छुब्ध होकर रात में ही टावर चढ़ गया था। वह पीडब्लूडी में लिपिक पद पर कार्यरत है। जिसे टावर से नीचे उतार लिया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण कि लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इनकी जमीन के पास से चकरोड जाती है। जिससे इनकी भूमि का रक्बा कम हो गया है जिसे पूरा करना है। प्रशासनिक टीम मौके पर गई तो यह मामला बहुत जटिल है। नक्शा व मौके की जमीन में अंतर है। जिससे इनका पूरा रक्बा नही मिल पा रहा है। टीम गठित की गई है। जो तुरन्त मौके पर जाकर पैमाइश करेगी। बताया कि इन्होनें एसडीएम से लेकर लेखपाल पर आरोप लगाया है जिसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाही की जाएगी।