पुष्पराज चौराहे से फ़ैज़ाबाद जेल तक निकला मार्च, जानें क्या है पूरा मामला
काकोरी एक्शन की शताब्दी के अवसर पर शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट की ओर से अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ के शहादत दिवस पर शनिवार को ‘याद करो कुर्बानी मार्च’ निकाला गया। यह मार्च पुष्पराज चौराहे से शुरू होकर फ़ैज़ाबाद जेल तक पहुंचा, जहां शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।