फर्जी खतौनी बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा, कन्नौज में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया
जिले में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां एक दंपती ने फर्जी खतौनी बनवाकर ग्राम सभा की चरागाह और खलिहान की आठ एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया। यह मामला तब उजागर हुआ जब आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस कब्जे की शिकायत की। मामले की जांच के बाद, राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन पर कब्जे के इस फर्जीवाड़े की पुष्टि की है, और अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।