Raebareli News: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा; राजस्व विभाग ने लिया ये एक्शन

डलमऊ तहसील क्षेत्र के सेवरा मजरे थूलराई गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने JCB चलवाकर कब्जा हटाया था।

Raebareli: रायबरेली के डलमऊ तहसील क्षेत्र के सेवरा मजरे थूलराई गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने JCB चलवाकर कब्जा हटाया था।

हालांकि ग्रामीणों के अनुसार, कुछ अवैध मकान अभी भी गाटा संख्या 131 पर बने हुए हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Raebareli News: महिला ने फैलाई झूठी चोरी की अफवाह; अब हो गया ये पुलिस एक्शन

गांव के ही निवासी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बात की कई बार शिकायत की है, लेकिन लेखपाल की मिलीभगत से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। देवेंद्र का कहना है कि वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, मगर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही शेष अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे।

वहीं रायबरेली के राही ब्लॉक स्थित सैदनपुर ग्राम पंचायत के पूरे औसेरी गांव में एक सार्वजनिक कुएं पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर रायबरेली से शिकायत दर्ज कराई है।

Raebareli News: हरचंदपुर के सपा विधायक ने भाजपा के पूर्व विधायक पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने कुएं की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जब ग्रामीण अतिक्रमण रोकने का प्रयास करते हैं, तो आरोपी लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौज पर उतर आते हैं।

ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में, उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर जांच कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Raebareli Attack: रायबरेली कोर्ट परिसर में पति का पत्नी पर गंडासे से जानलेवा हमला

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 6 October 2025, 6:09 PM IST