

पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की तो सूचना झूठी निकली। पुलिस ने थोड़ी सख़्ती दिखाई तो उसने बताया कि उसके कान और नाक के ज़ेवर कहीं गिर गए थे। बहुत ढूंढ़ने पर भी जब नहीं मिले तो उसने चोरी की उड़ रही अफवाहों का फायदा उठाते हुए फ़र्ज़ी छिनैती की कहानी गढ़ कर परिजनों को सुना दी।
नसीराबाद थाना
Raebareli: रायबरेली में चोरी की अफवाहों से इसका फायदा उठाने वाले लोग अब सामने आने लगे हैं। डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार ताज़ा मामला नसीराबाद थाना इलाके का है। यहाँ तकी मियां के पुरवा की रहने वाली शबनम ने 112 पर फोन कर जानकारी दी थी की बाइक सवार बदमाशों ने उसके नाक और कान में पहने ज़ेवर छीन लिए और फरार हो गए।
Raebareli News: हरचंदपुर के सपा विधायक ने भाजपा के पूर्व विधायक पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
नसीराबाद थाने की पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की तो सूचना झूठी निकली। पुलिस ने थोड़ी सख़्ती दिखाई तो उसने बताया कि उसके कान और नाक के ज़ेवर कहीं गिर गए थे। बहुत ढूंढ़ने पर भी जब नहीं मिले तो उसने चोरी की उड़ रही अफवाहों का फायदा उठाते हुए फ़र्ज़ी छिनैती की कहानी गढ़ कर परिजनों को सुना दी। परिजनों ने उसकी बातों पर विश्वास कर पुलिस को सूचित कर दिया था।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सलोन और नसीराबाद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। गहन निरीक्षण और जांच के बाद पता चला कि महिला शबनम ने छिनैती की यह सूचना स्वयं गढ़ी थी। पुलिस को किसी भी आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई। रायबरेली पुलिस ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या झूठी अफवाहें फैलाने से बचें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Raebareli Attack: रायबरेली कोर्ट परिसर में पति का पत्नी पर गंडासे से जानलेवा हमला
हालांकि पुलिस ने मानवता के आधार पर महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इसी थाना क्षेत्र में पहले दो लोगो पर झूठी सूचना देने के चलते कार्रवाई हुई थी। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठी अफवाहें न फैलाएं।