Gorakhpur News: जमीन कब्जा करवाने के नाम पर रंगदारी; तीन शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट

संगठित अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में थाना गोरखनाथ पुलिस ने जमीन कब्जा करवाने के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले तीन शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 September 2025, 2:36 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर में संगठित अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में थाना गोरखनाथ पुलिस ने जमीन कब्जा करवाने के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले तीन शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ ने गैंग लीडर अकरम अंसारी पुत्र असरफ अंसारी निवासी कामरेड नगर रसूलपुर थाना गोरखनाथ एवं उसके गिरोह के सक्रिय सदस्यों—जफर खान पुत्र स्व. हैदर खान निवासी बेनीगंज चौराहा, जाफरा बाजार थाना तिवारीपुर तथा समीर अंसारी उर्फ लालू पुत्र मोहम्मद युनुश निवासी अंधियारीबाग एसबीआई तिराहा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर—के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

अपराधियों का गिरोह संगठित होकर जमीन कब्जा करवाने के नाम पर लोगों से गुंडा टैक्स (रंगदारी) वसूलता था। इनके अपराधों से क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल व्याप्त था। आमजन को सुरक्षित रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर की अनुमति से गैंग चार्ट तैयार कर कार्यवाही की गई।

गैंग लीडर अकरम अंसारी का आपराधिक इतिहास

अकरम अंसारी पर हत्या, दहेज हत्या, मारपीट, बलवा, रंगदारी, धोखाधड़ी और गंभीर धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दहेज हत्या व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध भी शामिल हैं।

गैंग सदस्य जफर खान का आपराधिक इतिहास

जफर खान पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, रंगदारी, धोखाधड़ी, आबकारी व आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं शामिल हैं।

गैंग सदस्य समीर अंसारी का आपराधिक इतिहास

समीर अंसारी पर भी गोरखनाथ थाने में गैंग के साथ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का कहना है कि संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Location :