

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Sonbhadra: पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के पास सोमवार एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरते ही दम तोड़ बैठे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान पंकज कुमार (26 वर्ष), पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी बैंकट मोड़, अनपरा और सोनू कुमार, पुत्र शिवकुमार, निवासी बासौरा, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। दोनों युवक किसी कार्य से कुआरी गांव गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। टैंकर अनपरा की ओर से आ रहा था और बताया जा रहा है कि उसकी रफ्तार बहुत तेज थी।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद टैंकर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए टैंकर का पीछा किया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में टैंकर को रेणुकूट क्षेत्र से पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल टैंकर को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
टैंकर की टक्कर में क्षतिग्रस्त बाइक
मृतक पंकज कुमार की पारिवारिक स्थिति बेहद दुखद है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, एक दो साल की बेटी और करीब सात महीने का बेटा। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों शवों को हिंडाल्को अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है, जहां परिजनों के पहुंचने पर शिनाख्त और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
इस दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषी चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।