हिंदी
महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र में सेखुआनी बघेला पुल के नीचे बैग में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस, क्षेत्राधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जबकि पुलिस अधीक्षक स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं।
पुल के नीचे बैग में मिला महिला का शव
Maharajganj: महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सेखुआनी बघेला पुल के नीचे शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक संदिग्ध बैग में महिला का शव मिलने की सूचना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर परसामलिक थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए नौतनवा क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने एहतियातन पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया, ताकि किसी भी प्रकार से साक्ष्यों से छेड़छाड़ न हो सके।
Maharajganj Accident: अनियंत्रित बाइक झोपड़ी में घुसी, ऐसे हुई व्यक्ति की दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल के नीचे काफी देर से पड़ा एक बैग संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रहा था। शक होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो उसके अंदर एक महिला का शव मिलने से सभी स्तब्ध रह गए। प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव को छिपाने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
फिलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। टीम द्वारा घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही आसपास के रास्तों, पुल और संभावित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव को कब और किसने वहां रखा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।