

होश में आने के बाद महिला ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो गई। महिला का बयान दर्ज किया गया और घटना की जांच शुरू की गई।
प्रतीकात्मक फोटो
Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जिले के गैसड़ी क्षेत्र में एक महिला के साथ अस्पताल में इलाज के दौरान दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है।
कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम
मामला बलरामपुर के पचपेड़वा इलाके का है, जहां गैसड़ी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण विमला विक्रम अस्पताल पहुंची थी। महिला का इलाज अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था। लेकिन 25 और 26 जुलाई की मध्यरात्रि लगभग 4 बजे जब महिला अस्पताल के आईसीयू में बेड पर थी, तभी अस्पताल कर्मी योगेश पांडेय ने उसके साथ घिनौना अपराध अंजाम दिया। आरोप है कि उसने महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
होश में आने के बाद महिला ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो गई। महिला का बयान दर्ज किया गया और घटना की जांच शुरू की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अस्पताल कर्मी योगेश पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े
पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी को जेल भेजने के साथ ही अस्पताल की अन्य सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अस्पताल में ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं या नहीं। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में सख्त कदम उठाएगी और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।