

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर, आतंकी हमलों और विदेश नीति को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की, लेकिन आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी तय करने और चीन के खतरे से निपटने में सरकार की विफलता पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाने और विदेश नीति में सुधार की मांग की।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
New Delhi: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को सलाम है, अगर उन्हें और मौका मिलता, तो शायद वे PoK भी ले लेते। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने पहलगाम हमले से पहले हुई घटनाओं की जानकारी क्यों नहीं दी? उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसके जिम्मेदार कौन हैं? क्या सरकार उन्हें पकड़ पाई? क्या ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं रोकी जा सकती थी?
बीजेपी से जवाबदेही की मांग
अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए गए सवालों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी सत्ता में रही है, उनके पास जानकारी और स्रोत हैं। अगर उन्होंने सवाल उठाए हैं तो उसके पीछे ठोस आधार होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद को लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की और कहा कि सरकार सिर्फ प्रचार और भावनात्मक मुद्दों पर फोकस करती है, असली सुरक्षा और खुफिया विफलताओं पर बात नहीं करती।
कानून व्यवस्था को बताया नाकाम
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी काम नहीं करते, बल्कि सिर्फ बयान देते हैं। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध, गिरती कानून व्यवस्था और आतंकवाद से निपटने में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार युवाओं, किसानों और गरीबों की समस्याओं से दूर भाग रही है और केवल सांप्रदायिक मुद्दों को उछाल रही है।
विदेश नीति पर तीखा हमला
अखिलेश यादव ने भारत की मौजूदा विदेश नीति को पूरी तरह विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि आज कोई देश भारत के साथ खड़ा नहीं है। चीन लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह दी कि अगले 10 वर्षों तक चीन से कोई सामान भारत में नहीं आना चाहिए। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि अब आत्मनिर्भर भारत केवल नारेबाजी नहीं, एक ठोस नीति होनी चाहिए।
पाकिस्तान नहीं, चीन से बड़ा खतरा: अखिलेश
अखिलेश ने पाकिस्तान के मुकाबले चीन को भारत के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान को दिखाकर जनता का ध्यान भटकाती है, लेकिन असली चुनौती चीन से है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र वाकई देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर है तो उसे चीन के खिलाफ आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर कठोर निर्णय लेने चाहिए।
'नमाजवादी' टिप्पणी पर करारा पलटवार
बीजेपी सांसद द्वारा सपा को 'नमाजवादी पार्टी' कहे जाने पर अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पहले अध्यक्ष के पांच प्रस्तावक नमाजवादी थे।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर राजनीति करती है और देश को बांटने का काम कर रही है।