Monsoon session: संसद ने विपक्षी विरोध के बीच पारित किए 26 विधेयक, लोकसभा में 12 और राज्यसभा में 14 अहम बिलों को मिली मंजूरी
देश की संसद का एक माह तक चलने वाला मानसून सत्र आज संपन्न हो गया। इस दौरान दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा ने विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की और कुल मिलाकर लोकसभा में 12 तथा राज्यसभा में 14 विधेयक पारित किए गए। हालांकि, सत्र के दौरान विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार की आलोचना की और संसद परिसर में कई बार हंगामा, स्थगन तथा वॉकआउट जैसे प्रदर्शन भी किए।