

93वें वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हुए समारोह में भारतीय वायुसेना की ताकत और साहस देखने को मिला। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना की शानदार भूमिका की गाथा सुनाई। इस कार्यक्रम में 97 वायुवीरों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए हैं।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह
Ghaziabad: भारतीय वायुसेना ने अपना 93वां स्थापना दिवस गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर अत्यंत भव्यता और गर्व के साथ मनाया। इस अवसर पर वायुसेना के शौर्य, अनुशासन और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य थीम रही “सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर” रही।
इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के उत्तराधिकारी एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने परेड का निरीक्षण किया और देश को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि अनुशासन, दृढ़ निश्चय और योजनाबद्ध रणनीति से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। केवल चार दिनों में शत्रु पर निर्णायक विजय ने हमारे पेशेवर गौरव को बढ़ाया है।”
अब यह भारतीय कंपनी देगी Paytm और PhonePe को टक्कर, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा?
उन्होंने आगे कहा कि स्वदेशी हथियारों ने दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक सटीक प्रहार किए, जो हमारी आत्मनिर्भरता और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रमाण है। एयर चीफ मार्शल ने यह भी बताया कि वायुसेना अब और अधिक उत्तरदायित्वपूर्ण, तकनीक-संपन्न और भविष्यदर्शी हो गई है। “हर स्तर पर वायुवीर नेतृत्व कर रहे हैं, प्रशिक्षण और प्रेरणा का समुचित प्रबंध सुनिश्चित कर रहे हैं।”
कार्यक्रम की शुरुआत वायुसेना के विमानों द्वारा की गई रोमांचकारी हवाई करतबों से हुई। हवा में विमानों द्वारा तिरंगे का प्रदर्शन उपस्थित लोगों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था। इस मौके पर 97 वायुवीरों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर भी शामिल रहे।
शाहरुख पर मानहानि का केस जारी, दिल्ली HC में फिर होगी सुनवाई, जानें क्या है समीर वानखेड़े का आरोप?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “भारतीय वायुसेना अपनी बहादुरी, अनुशासन और सटीकता के लिए जानी जाती है। उनकी प्रतिबद्धता और साहस पर हर भारतीय को गर्व है।”
एयर चीफ मार्शल ने वायुसेना की ऐतिहासिक उपलब्धियों को याद करते हुए कहा, “1947 में कश्मीर की रक्षा, 1965 में आकाश से प्रहार, 1971 में बांग्लादेश का निर्माण, 1999 में कारगिल में विजय, 2019 में बालाकोट स्ट्राइक और अब 2025 में ऑपरेशन सिंदूर हर युग में हमारे वायुवीरों ने इतिहास रचा है।”
भारत की वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। इसके पास 1,700 से अधिक विमान और 1.4 लाख से ज्यादा कर्मी हैं। IAF के पास Su-30MKI जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स हैं, जिन्हें ‘माइटी हंटर’ कहा जाता है। साथ ही ‘गरुड़ कमांडो फोर्स’ जैसे विशेष बल हैं जो आतंकवाद विरोधी अभियानों, होस्टेज रेस्क्यू और युद्धक्षेत्र में बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित हैं।