

स्वदेशी टेक कंपनी Zoho अब सॉफ्टवेयर के साथ-साथ हार्डवेयर स्पेस में भी एंट्री कर रही है। Arattai ऐप की लोकप्रियता के बाद कंपनी ने अब स्मार्ट POS डिवाइस और पेमेंट टर्मिनल लॉन्च किए हैं, जो Paytm और PhonePe को टक्कर दे सकते हैं।
Symbolic Photo
New Delhi: स्वदेशी टेक्नोलॉजी कंपनी Zoho अब डिजिटल पेमेंट और मैसेजिंग के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने को तैयार है। Zoho ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai की सफलता के बाद अब हार्डवेयर स्पेस में एंट्री ली है। कंपनी ने Zoho Payments के तहत स्मार्ट POS (पॉइंट ऑफ सेल) डिवाइसेज लॉन्च किए हैं, जिनमें QR डिवाइस और साउंड बॉक्स भी शामिल हैं। यह डिवाइस सीधे तौर पर Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे दिग्गजों को टक्कर दे सकता है।
Zoho का यह नया POS डिवाइस कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें टच स्क्रीन इंटरफेस, इनबिल्ट प्रिंटर और रियल टाइम पेमेंट ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं हैं। इसके जरिए व्यापारी चिप कार्ड्स, UPI और QR कोड के माध्यम से पेमेंट ले सकते हैं। यह डिवाइस 4G, WiFi और Bluetooth सपोर्ट करता है, जिससे कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नहीं आती।
Maharajganj News: जिला विकास अधिकारी की सरकारी गाड़ी ने नाबालिक बच्ची को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
Zoho के CEO ने बताया कि यह हार्डवेयर लॉन्च कंपनी के नेचुरल एक्सपैंशन का हिस्सा है। Zoho ने 2024 में सॉफ्टवेयर आधारित पेमेंट सॉल्यूशंस की शुरुआत की थी और तब से ही छोटे और मझोले व्यापारों को ऑनलाइन पेमेंट सुविधा देने में सक्रिय था। अब कंपनी ने उसी को विस्तार देते हुए हार्डवेयर भी लॉन्च कर दिया है।
Zoho के पास पहले से ही छोटे बिजनेस को मैनेज करने के लिए तमाम टूल्स मौजूद हैं। इसका फायदा यह होगा कि अब व्यापारी एक ही प्लेटफॉर्म पर पेमेंट से लेकर अकाउंटिंग, इन्वेंट्री और बिलिंग तक का पूरा लेखा-जोखा देख सकेंगे। इसके लिए Zoho ने एक यूनिफाइड डैशबोर्ड भी लॉन्च किया है। साथ ही डिवाइस को PCI DSS सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे इसकी सिक्योरिटी और मजबूत होती है।
Zoho का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। WhatsApp के वर्चस्व को चुनौती देने वाला यह ऐप अब कॉलिंग, चैटिंग और मीटिंग जैसी सुविधाएं दे रहा है। हालांकि अभी इसमें एंड टू एंड एन्क्रिप्शन नहीं है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह सुविधा जल्द ही शामिल की जाएगी।
Maharajganj News: जिला विकास अधिकारी की सरकारी गाड़ी ने नाबालिक बच्ची को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को चैटिंग प्राइवेसी का गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है। इसके लागू होने के बाद Arattai की चैटिंग पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगी और कोई भी न सरकार, न हैकर और न ही खुद कंपनी इन चैट्स को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा। WhatsApp में यह सुविधा पहले से मौजूद है और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सिक्योरिटी ऑडिट्स से भी गुजारा गया है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि Zoho अपने Arattai ऐप को कितनी तेजी और मजबूती से डेवलप करता है और WhatsApp जैसी बड़ी कंपनियों को कितनी प्रतिस्पर्धा दे पाता है।
Zoho का यह कदम भारत को डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर और एक कदम आगे ले जाता है। सरकार भी Arattai जैसे स्वदेशी ऐप्स को प्रमोट कर रही है। POS हार्डवेयर में एंट्री से Zoho न सिर्फ डिजिटल पेमेंट सेक्टर को सशक्त कर रहा है, बल्कि लोकल व्यापारियों के लिए भी किफायती और सिक्योर सॉल्यूशन्स उपलब्ध करा रहा है।