Arattai को लेकर आनंद महिंद्रा ने कही बड़ी बात, यूजर्स में मची खलबली; जानें क्या कहा
आनंद महिंद्रा ने स्वदेशी ऐप Arattai को डाउनलोड कर उपयोग करना शुरू किया है, जो व्हाट्सएप को भारत में टक्कर देने के उद्देश्य से बनाया गया है। Zoho के श्रीधर वेम्बू ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और सरकार भी ऐप को बढ़ावा दे रही है।