आखिर क्यों अचानक राजस्थान में करने पड़े स्कूल बंद, जानें क्यों लिए सरकार ने ये फैसला

राजस्थान में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 28 और 29 जुलाई को बारां, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौड़गढ़ में स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। रविवार को पाली, अजमेर और अन्य जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। विभाग ने कोटा, उदयपुर, जयपुर और अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई है। 28-30 जुलाई को कई जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 July 2025, 7:41 AM IST
google-preferred

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में अगले कुछ दिन भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के तहत 28 और 29 जुलाई को बारां, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौड़गढ़ के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति

रविवार (27 जुलाई) को पाली, अजमेर, टोंक और बारां जैसे जिलों में भारी बारिश हुई। पाली जिले में दो घंटे तक लगातार बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर में भी बीते 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का असर देखा गया।

मौसम विभाग का अलर्ट और बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न इलाकों के लिए अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 136 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही कोटा और उदयपुर मंडल में अत्यधिक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, अजमेर, जोधपुर और जयपुर मंडल में भी तेज बारिश हो सकती है।

28 और 29 जुलाई को तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (28 जुलाई) को भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अत्यधिक तेज बारिश हो सकती है। जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में भी बारिश का अनुमान है। जिससे इन क्षेत्रों में जलभराव और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। 29 और 30 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में तेज से बहुत तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि बीकानेर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

अलर्ट के अनुसार राजस्थान के जिलों में विभिन्न चेतावनियां

राजस्थान में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 28 और 29 जुलाई को 4 जिलों में रेड अलर्ट, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। इसके अलावा, जिन जिलों में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है। उनमें झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर और अजमेर शामिल हैं।

Location : 

Published : 

No related posts found.