

Parents married her at age of 13 by hiding her age then teenager became pregnant after her husband death in
प्रतीकात्मक फोटो
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के लोनार कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग किशोरी की शादी महज 13 साल की उम्र में कर दी गई थी। शादी के केवल पांच महीने बाद ही उसके पति की दुर्घटना में मौत हो गई। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा के चलते जब वह इलाज के लिए हरियाणा के एक अस्पताल पहुंची, तब आधार कार्ड से उसकी वास्तविक उम्र का खुलासा हुआ।
आधार कार्ड से खुली उम्र की सच्चाई
किशोरी की उम्र आधार कार्ड के मुताबिक सिर्फ 13 वर्ष है। बीते 23 जून को वह पेट दर्द के चलते हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज कराने पहुंची थी। इस दौरान जब अस्पताल में उसकी पहचान के लिए आधार कार्ड मांगा गया तो डॉक्टरों को उसकी उम्र देखकर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पति की मौत के बाद मायके लौटी
पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और पढ़ी-लिखी नहीं है। उसकी शादी एक साल पहले बघौली निवासी शंकर नामक युवक से कर दी गई थी। शादी के करीब पांच महीने बाद शंकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद वह गर्भवती होने के बावजूद अपने मायके लौट आई थी। करीब 10 दिन पहले वह अपने परिवार के साथ हरियाणा के ताजियाखेड़ा गांव गई थी, जहां स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज कराया गया और फिर पूरी स्थिति का खुलासा हुआ।
मां-बाप, सास-ससुर और दिवंगत पति पर केस दर्ज
आधार कार्ड के माध्यम से नाबालिग होने की पुष्टि के बाद सिरसा जिले के महिला थाने में किशोरी की तहरीर पर दिवंगत पति, माता-पिता और सास-ससुर के खिलाफ बाल विवाह, यौन शोषण और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। अब यह रिपोर्ट हरियाणा से स्थानांतरित होकर लोनार कोतवाली को भेज दी गई है।
पुलिस का बयान
लोनार थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मामला अब उनके थाने में पहुंच गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किशोरी और उसका परिवार फिलहाल हरियाणा में ही रह रहे हैं। आपको बता दें कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की की शादी कराना बाल विवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में आरोपी पक्षों पर सख्त कानूनी कार्रवाई संभव है।