अलीगढ़ में मौत का तांडव: मासूम समेत 4 की जिंदा जलकर मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

अलीगढ़ के अकराबाद में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कैंटर से टक्कर हो गई और आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए। हादसे में महिला, बच्चा, पुरुष और कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 23 September 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास मंगलवार सुबह जीटी रोड पर एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार कार और कैंटर की टक्कर में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, एक बच्चा, एक पुरुष और कैंटर चालक शामिल है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई और शव जलकर कंकाल बन गए।

टायर फटने से कार हुई बेकाबू

सुबह करीब 5:30 बजे, एटा से अलीगढ़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया। कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। टायर फटते ही ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से सीधी टकरा गई।

‘मेरे सामने लोग जिंदा जल गए’

घटनास्थल पर मौजूद सत्यभान, जो प्रत्यक्षदर्शी हैं, ने बताया कि वह हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार सीधे रॉन्ग साइड में जाकर कैंटर से टकराई। मैं दौड़कर पहुंचा और एक व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला। बाकी लोगों को निकालने का मौका नहीं मिला। तभी एक बड़ा धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। मेरे सामने सभी लोग जिंदा जल गए।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20-25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक चारों लोग पूरी तरह जल चुके थे और उनके शरीर कंकाल में तब्दील हो चुके थे। एसपी देहात अमृत जैन भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे तेज रफ्तार और टायर फटना मुख्य कारण हैं।

पहचान में आ रही दिक्कत

हादसे में कार की नंबर प्लेट और अंदर का सारा हिस्सा जल गया, जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि कार कहां की है और किसके नाम पर पंजीकृत है। पुलिस अब चेसिस नंबर के जरिए वाहन की डिटेल निकालने की कोशिश कर रही है। जैसे ही एड्रेस मिलेगा, मृतकों के परिजनों को सूचित किया जाएगा।

मरने वालों में कौन-कौन?

फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार कार में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा सवार था। इसके अलावा कैंटर में ड्राइवर था। चारों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अलीगढ़ जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।

हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम

हादसे के कारण जीटी रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम के अलावा क्रेन बुलाकर जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया। इसके बाद जाकर यातायात सामान्य हो पाया।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 23 September 2025, 9:56 AM IST