उत्तर प्रदेश: होली के रंगों में सजेगा मारवाड़ी समाज वाराणसी का भव्य मिलन समारोह
वाराणसी मारवाड़ी समाज द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाने वाला है। यह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

वाराणसी: रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर मारवाड़ी समाज वाराणसी द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन 21 मार्च 2025, दिन शुक्रवार को शाम 6 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में किया जाएगा। इस समारोह का उद्देश्य समाज बंधुओं के मेल मिलाप और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, समारोह की योजना को मूर्तरूप देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज के संरक्षक रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि होली हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है, जो सभी को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वाराणसी के मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाएं इस समारोह में सक्रिय सहभागिता करेंगी।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ धाम में प्रचंड गर्मी के बाद भी श्रद्धालुओं के नहीं जलेंगे पांव, हो रहे विशेष इंतजाम...
मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान और प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने संयुक्त रूप से जानकारी साझा की कि इस समारोह के दौरान एक राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। इसमें पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, संपत शरण और गोविंद राठी जैसे राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि एवं कवित्री अपनी सुमधुर फाग कविताओं एवं चुटकुलों से समारोह में चार चांद लगाएंगे।
इस अवसर पर बनारसी चाट और ठंडाई का भी स्वाद लिया जाएगा। संस्था के संरक्षक मंडल के सचिव उमा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज के उत्थान तथा समाज कल्याण के लिए कई प्रकल्पों पर कार्यरत हैं। इस होली मिलन समारोह में अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज महिला संगठन सहित समाज के सभी वर्गों की सक्रियता सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
UP News: होटल में मिलने पहुंचे जीजा-साली, मौके पर पहुंचा पति, दरवाजा खुलते ही...