UP News: रायबरेली पहुंचे सपा नेता नरेश उत्तम पटेल, रामजी लाल और राणा सांगा को लेकर साधी चुप्पी

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल रविवार को लालगंज कस्बे में रुके,पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 11:39 AM IST
google-preferred

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और फतेहपुर से सांसद नरेश उत्तम पटेल रविवार को लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे में थोड़ी देर के लिए रुके। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत कर अपने नेता के प्रति उत्साह दिखाया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

सपा नेता ने सरकार पर बोला हमला

बातचीत के दौरान, नरेश उत्तम पटेल ने केंद्र और राज्य की मौजूदा सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों की उपेक्षा पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। गरीबों की हालत और बदतर हो गई है, जबकि अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं। 

इस बात पर साधी चुप्पी

हालांकि, जब उनसे आगरा के सांसद रामजी लाल सुमन और राणा सांगा के बीच हाल ही में हुए विवाद पर सवाल पूछा गया, तो नरेश उत्तम ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने सवाल को टालते हुए चुप्पी साध ली।

इस दौरे को सपा कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती के रूप में देखा, लेकिन विवादों से जुड़े सवालों पर चुप्पी से कई राजनीतिक संकेत भी निकल रहे हैं।