हिंदी
रायबरेली में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब सीएचसी के पास दिनदहाड़े एक उर्दू टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 45 वर्षीय मुर्तजा अपनी बेटी ईशरत जहां को ससुराल से लेकर वापस लौट रहे थे।
घटना स्थल की फोटो
Raebareli: रायबरेली में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब सीएचसी के पास दिनदहाड़े एक उर्दू टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 45 वर्षीय मुर्तजा अपनी बेटी ईशरत जहां को ससुराल से लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। वारदात को बेटी के सामने अंजाम दिया गया, जिससे वह बदहवास हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक मुर्तजा निवासी पूरे पाठक मजरे बिन्नावां थाना नसीराबाद के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि उनकी हमलावरों से पुरानी रंजिश चल रही थी। जैसे ही वह बेटी को साथ लेकर सीएचसी के पास पहुंचे, विपक्षी अजूब पुत्र सलमान और नईम पुत्र अजूब ने सीधे मुर्तजा पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Raebareli: पिंक रोजगार मेले में इन कंपनियों ने लिया हिस्सा, 116 अभ्यर्थी चयनित
घटना की सूचना पर थाना डीह पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है और नामजद आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।
घटना के समय मृतक की बेटी ईशरत जहां भी उनके साथ मौजूद थी। वारदात को अपनी आंखों के सामने देख वह सदमे में चली गई है। परिवार और गांव में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Raebareli Kidnapping: वकील की नाबालिग बेटी का अपहरण, बंधी हालत की फोटो वायरल; जिले में मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी अजूब, सलमान और नईम की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।रायबरेली में हुई इस दिनदहाड़े हत्या ने इलाके में दहशत और सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।