Bihar Sports Trainer Recruitment: बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर बंपर जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

स्पोर्ट्स की जॉब तलाशने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने खेल विभाग के तहत स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की तिथि नजदीक है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले फटाफट आवेदन कर सकते हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 December 2025, 6:11 AM IST
google-preferred

 Patna: बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने खेल विभाग में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bssc.bihar.gov.in) पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करें। आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्तूबर 2025 से जारी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर के 379 पदों पर भर्ती करेगी।

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास नेहरू सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS), ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), सेंट्रल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (UGC मान्यता प्राप्त) या कोई अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (बिहार के संस्थान शामिल) से स्पोर्ट्स कोचिंग, डिप्लोमा या PG डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा

आवेदक  (पुरुष) की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। जनरल महिला, पिछड़े वर्ग (BC) और बहुत पिछड़े वर्ग के लिए अधिकतम (पुरुष–महिला) आयु  40 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी  (पुरुष–महिला) वालो के लिए 42 वर्ष आयु जरूरी है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या दूसरे एक्सेप्टेड डिजिटल तरीकों से ऑनलाइन करना होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची परीक्षात्मक अंकों और योग्यता के आधार पर जारी की जाएगी। विस्तृत प्रक्रिया आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले bihar.gov.in पर जाएं।
  • विज्ञापन संख्या 08/25 स्पोर्ट्स ट्रेनर वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • भर्ती नोटिस पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प चुनें।
  • अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • सभी विवरण जांचकर फॉर्म सबमिट करें।
  • अंतिम कॉपी डाउनलोड कर रखें।

स्पोर्ट्स ट्रेनर की जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स ट्रेनर का काम खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण देना, फिजिकल कंडीशनिंग, स्किल डेवलपमेंट, परफॉर्मेंस एनालिसिस और स्पोर्ट्स ग्रोथ में सहायता करना होगा। यह पद खेल क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 11 December 2025, 6:11 AM IST