Uttar Pradesh: ट्रक ड्राइवर ने अचानक लिया इमरजेंसी ब्रेक और फिर..

सोमवार की रात को महराजगंज में एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 11 February 2020, 1:09 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सोमवार की रात थाना कोल्हुई क्षेत्र के परसौना में सड़क हादसा हुआ है। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं लगी है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में अनियंत्रित ट्रक पुलिस सहायता केंद्र में घुसा, कई घायल

जानकारी के मुताबिक सोनौली की तरफ से तेज रफ्तार से कार आ रही थी। कार जैसे ही परसौना पहुंची एक ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। उसी वक्त एक ट्रक कार के आगे जा रहा था। अचानक किसी कारण से ट्रक ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक ले लिया। जिससे ट्रक के पीछे आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: किसके इशारे पर हुई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान को अपमानित करने की कोशिश?

ग्रामीणों की सहायता से कार सवार लोगों को कार से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। कार सवार लोग गोरखपुर के बताए जा रहे है, जो सोनौली से आ रहे थे।