हिंदी
अलीगढ़ के अकराबाद में विजयगढ़ रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुहावली के पास हुए हादसे में सुनहेरा निवासी जौली की हालत नाजुक हो गई, लेकिन मौके पर एम्बुलेंस न मिलने से वे लंबे समय तक सड़क पर तड़पते रहे।
घटना में घायल युवक
Aligarh: अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने न केवल तेज रफ्तार के खतरे को उजागर किया, बल्कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। विजयगढ़ रोड पर गांव सुहावली के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इनमें से एक युवक की पहचान बरला थाना क्षेत्र के गांव सुनहेरा निवासी जौली पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा बाइक सवार अभी तक अज्ञात है।
दुर्घटना उस समय हुई जब जौली अपनी बाइक से विजयगढ़ की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सामने से एक बाइक काफी तेज रफ्तार में आ रही थी। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हुई, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत मदद करने की कोशिश की और दोनों घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री पर बवाल: महापंचायत के बाद भड़की हिंसा, हालात तनावपूर्ण; इंटरनेट बंद
गंभीर रूप से घायल जौली सड़क पर काफी देर तक तड़पते रहे, लेकिन मौके पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। राहगीरों ने कई बार हेल्पलाइन पर कॉल करने की कोशिश की, पर कोई त्वरित सहायता नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक जौली मदद के इंतजार में पड़े रहे। ऐसे हालात में उनके परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और स्वयं उन्हें अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया।
जौली को निजी वाहन से अकराबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद स्थिति गंभीर बताते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने दुबारा एम्बुलेंस सेवा को संपर्क किया, लेकिन काफी देर इंतजार के बावजूद वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। मजबूर होकर परिवार को फिर से निजी वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी और जौली को जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया।
Fatehpur News: धाता-हिनौता रोड पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार चारपहिया ने दो बिजली के पोल उखाड़े
दूसरी ओर, हादसे में घायल हुए दूसरे युवक को भी स्थानीय लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी पहचान और स्थिति के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है और दुर्घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।