UP News: जरौली गौशाला में अव्यवस्थाओं का आलम, सूखा भूसा खाकर मरने को मजबूर बेजुबान
गौवंश संरक्षण के लिए करोड़ों की लागत से गौशालाओं का निर्माण कराया गया है, लेकिन हकीकत में स्थिति बेहद दयनीय है। सबसे भयावह स्थिति तब सामने आई जब गौशाला में एक मृत गाय सड़ती हुई पाई गई। गाय के शव को चील और कौए नोच-नोचकर खा रहे थे और उसकी दुर्गंध पूरे क्षेत्र में फैल रही थी।