रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर भीषण आग हादसा, किचन से उठा धुआं और भड़क उठी लपटें… मची अफरा-तफरी

रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कोच रेस्टोरेंट में आज अचानक आग लग गई। किचन से शुरू हुई आग पर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने पहले प्रयास किए, फिर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, आग के कारणों की जांच जारी है।

Updated : 11 December 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कोच रेस्टोरेंट में गुरुवार को अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट के किचन एरिया से धुआं उठता देख कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बिना देर किए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले किचन में मौजूद स्टोव और गैस लाइन के पास दिखी। देखते ही देखते आग भड़क उठी और रेस्टोरेंट के अंदर धुआं भर गया। कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच, स्थानीय लोगों ने भी पानी और मिट्टी डालकर आग रोकने का प्रयास किया।

Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर अनोखी रैली का आयोजन, जानें पूरा मामला

सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तुरंत हरकत में आ गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। समय रहते आग बुझ जाने से रेस्टोरेंट और आसपास के क्षेत्रों में बड़ा हादसा होने से टल गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेस्टोरेंट के कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Raebareli News

किचन से शुरू हुई आग (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या गैस लीक की वजह से लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए रेस्टोरेंट प्रबंधन को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रेल कोच से बने इस रेस्टोरेंट में आम दिनों में काफी भीड़ रहती है। घटना के समय वहां कम लोग मौजूद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं, आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और दुकानदारों में भी चिंता का माहौल देखा गया। कुछ समय के लिए स्टेशन के आसपास यातायात भी प्रभावित रहा, लेकिन आग पर काबू पाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

Raebareli News: प्रदूषण चरम पर! रायबरेली में रात के अंधेरे में जल रही पराली, अधिकारी बेखबर

फिलहाल रेस्टोरेंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग दोनों ही आग लगने के सटीक कारणों की जांच में जुटे हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 December 2025, 1:59 PM IST