Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर अनोखी रैली का आयोजन, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर खास रैली का आयोजन किया गया। इस जागरुकता रैली का आयोजन श्री गाँधी विद्यालय इण्टर कालेज, बछरावाँ रायबरेली के सहयोग से किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Raebareli: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अमित पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा तहसील-महराजगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड-बछरावाँ में विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरुकता रैली का आयोजन श्री गाँधी विद्यालय इण्टर कालेज, बछरावाँ रायबरेली के सहयोग से किया गया जिसमें विद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यक्रम में अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा बताया गया कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मनाया जाता है। यह उस दिन की याद दिलाता है जब 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। 2025 के मानवाधिकार दिवस की थीम है, ‘मानवाधिकार हमारी दैनिक आवश्यकताएँ’ हैं।

फर्जी IAS बनकर करोड़ों की ठगी करने वाला पकड़ा गया बड़ा गिरोह, चार राज्यों में फैले नेटवर्क का पर्दाफाश

मानवाधिकार व्यक्तियों और समुदायों को बेहतर कल बनाने के लिए सशक्त बनाता हैं। मानवाधिकारों की पूरी शक्ति को अपनाकर और उस पर भरोसा करके, जिस दुनिया को हम चाहते हैं, उसके मार्ग के रूप में, हम अधिक शांतिपूर्ण, समान और टिकाऊ बन सकते हैं।

इस कार्यक्रम में बताया गया कि इस वर्ष का विषय मानवाधिकार हमें स्वतंत्र रुप से बोलने, सम्मान के साथ जीने और बिना किसी भय के सपने देखने का अवसर देते है। लोगों को इन मूल्यों से पुनः जोड़कर, हम जागरुकता, आत्मविश्वास और सामूहिक कार्रवाई को प्रेरित करना चाहते है। यह मानवाधिकारों के लिए एक वैश्विक आंदोलन को फिर से जीवंत करने के लिए कार्रवाई को संगठित करने का समय है।

नैनीताल में आग की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी ने हाईड्रेंट सिस्टम की जांच के दिए आदेश 

मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा

इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा बताया गया कि मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रताओं की एक विस्तृत श्रृंखला निर्धारित की गई है, जिसके हम सभी हकदार हैं। यह राष्ट्रीयता, निवास स्थान, लिंग, राष्ट्रीय या जातीय मूल, धर्म, भाषा या किसी अन्य स्थिति के आधार पर भेदभाव किए बिना हर व्यक्ति के अधिकारों की गारंटी देता है। उक्त कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बछरावाँ शिवबहादुर सिंह ए0डी0ओ0 डिम्पल रावत, ए0डी0ओ0(आई0एस0बी0) एच0एन0 सिंह, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण, मानवाधिकार कार्यकर्ता जालिपा प्रसाद, रामकुमार, सुशील कुमार, दीक्षा, ज्योति वर्मा, ज्योतिमा, अतीक अहमद व विकास उपस्थित रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 December 2025, 8:06 PM IST