रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर भीषण आग हादसा, किचन से उठा धुआं और भड़क उठी लपटें… मची अफरा-तफरी
रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कोच रेस्टोरेंट में आज अचानक आग लग गई। किचन से शुरू हुई आग पर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने पहले प्रयास किए, फिर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, आग के कारणों की जांच जारी है।