हिंदी
रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कोच रेस्टोरेंट में आज अचानक आग लग गई। किचन से शुरू हुई आग पर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने पहले प्रयास किए, फिर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Raebareli: रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कोच रेस्टोरेंट में गुरुवार को अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट के किचन एरिया से धुआं उठता देख कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बिना देर किए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले किचन में मौजूद स्टोव और गैस लाइन के पास दिखी। देखते ही देखते आग भड़क उठी और रेस्टोरेंट के अंदर धुआं भर गया। कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच, स्थानीय लोगों ने भी पानी और मिट्टी डालकर आग रोकने का प्रयास किया।
सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तुरंत हरकत में आ गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। समय रहते आग बुझ जाने से रेस्टोरेंट और आसपास के क्षेत्रों में बड़ा हादसा होने से टल गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेस्टोरेंट के कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।