Accident in Sonbhadra: महाकुम्भ से लौट रही 42 श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2025, 11:34 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: महाकुंभ से लौट रही 42 श्रद्धालुओं से भरी बस बुधवार सुबह पिपरी बिजपुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। सभी घायल छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस प्रयागराज के महाकुंभ गई थी। बस पर कुल 42 लोग सवार थे।

महाकुंभ से स्नान के बाद लौटते समय पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरी बिजपुर मार्ग पर मुर्धवा इलाके में एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे दूसरे ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी और सड़क पर लंबा जाम गया।

इस हादसे में बस चालक सहित बस में सवार तीन श्रद्धालु घायल हो गये। बस में ठोकर मरने के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को यात्रीयों ने दौड़कर पकड़ा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को सड़क से किनारे हटवाया और यातायात सुचारु रूप से शुरू करवाया।