हिंदी
सोनभद्र के बभनी के असनहर गांव में एक दुखद घटना सामने आयी है। एक युवक की कुएं में डूबने से मौत, पानी भरने गई लड़की ने युवक का शव पानी मे तैरते देखा। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बभनी में युवक की कुएं में डूबने से मौत
Sonbhadra: जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया।
पानी भरने पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे ही कुएं में तैरता शव देखा, चीख-पुकार मच गई। कुछ ही मिनटों में मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र बासदेव निवासी कारीडाड़ चक चपकी के रूप में हुई है। घटना बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद रात में बचरा बाजार से लौटने के बाद लगभग नौ बजे खाना खाकर दूसरे घर सोने के लिए निकला था। सुबह असनहर गांव में हृदय नारायण गोड़ के घर के पास एक कुएं में पानी भरने गई लड़की ने शव को उतराया हुआ देखा। इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान असनहर को दी गई, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
मृतक के पिता वासुदेव ने बताया कि सोमवार की रात वह बचरा बाजार से लौटने के बाद खाना खाकर लगभग नौ बजे दूसरे पाही (दूसरे घर) में सोने के लिए निकला था। रोज जैसी दिनचर्या थी, इसलिए परिवार को किसी अनहोनी का अंदेशा भी नहीं था। लेकिन सुबह असनहर गांव के हृदय नारायण के खेत में स्थित कुएं में उसका शव उतराया मिला, जिसकी खबर ने पूरे परिवार को बदहवास कर दिया।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। मृतक घर का सबसे बड़ा लड़का था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।