सोनभद्र हादसा: अंतिम संस्कार के लिए जा रहे ट्रैक्टर को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक की मौत, 11 घायल; मची चीख-पुकार

सोनभद्र के चंडी तिराहा पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों का इलाज जारी है।

Updated : 9 December 2025, 2:42 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित चंडी तिराहा के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए मझिगांव से हिन्दुआरी जा रहा था। ट्रैक्टर में सवार परिजन और ग्रामीण मृतक के शव को लेकर ट्रैक्टर पर सवार थे। उसी दौरान, तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रेलर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी 11 लोग घायल हो गए।

घायलों को तुरन्त लोढ़ी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान खरपत्तू (65 वर्ष) पुत्र जंगली निवासी भरहरी, थाना जुगैल के रूप में हुई है।

Sonbhadra News: शादी समारोह में दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है।

घटना की वजह क्या थी?

ट्रैक्टर सवार जितेंद्र कुमार के अनुसार, यह हादसा रास्ता बंद होने की वजह से हुआ। जितेंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर और ट्रॉली के चालक को एक टर्निंग पर रास्ता बंद मिला, जिसके कारण उन्होंने गलत दिशा में जाना शुरू कर दिया। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर चालक का कहना था कि वे अपने अंकल के निधन के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। टर्निंग पर रास्ता बंद होने के कारण ड्राइवर ने गलत दिशा में गाड़ी चला दी। जितेंद्र के अनुसार, ट्रैक्टर में 15 से 20 लोग सवार थे और 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Sonbhadra News

हादसे के बाद जुटी भीड़ (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

वहीं, ट्रेलर चालक सुरेंद्र पाल ने भी घटना के बाद अपनी बात रखते हुए आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक एक कार को ओवरटेक कर रहा था और गलत दिशा से आ रहा था। सुरेंद्र का कहना था कि उसने ट्रैक्टर को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक भी चोटिल हुआ है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घायलों की स्थिति और राहत कार्य

घायलों में इंद्रजीत (18), अनिल (20), कृपा (52), रामपति (63), राम प्यारे (62), रिंकू (14), राम लखन (60), सियाराम (32), जय राम (60), और सुरेश (30) शामिल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल माधव सिंह और लोढ़ी चौकी इंचार्ज उमा शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

Sonbhadra News: सोनभद्र में हड़कंप, पतियों ने पत्नियों को उतारा मौत के घाट, जानिये सनसनीखेज मामला

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और इस घटना में शामिल सभी पक्षों से बयान लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 9 December 2025, 2:42 PM IST