अब कोई नहीं बचेगा! कफ सिरप रैकेट का काउंटर शुरू, SIT खोलेगी 30 दिन में हर राज

कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़े पैमाने पर तस्करी की जांच के लिए यूपी सरकार ने IG स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय SIT गठित की है। यह टीम अवैध वित्तीय लेनदेन, अंतरराज्यीय नेटवर्क, सिरप डायवर्जन और विदेश भागे अपराधियों के प्रत्यर्पण की जांच कर एक माह में रिपोर्ट देगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 December 2025, 8:29 AM IST
google-preferred

Lucknow: कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तेज़ी से आगे बढ़ाई गई है, जिसमें पूरे नेटवर्क को खत्म करने की रणनीति बनाकर जांच शुरू की जाएगी।

SIT में कौन-कौन शामिल?

जारी आदेश के अनुसार, SIT की अध्यक्षता आईजी लॉ एंड ऑर्डर एल.आर. कुमार करेंगे। टीम में सुशील घुले चंद्रभान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ)और अखिलेश कुमार जैन सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) शामिल हैं।

ये तीनों अधिकारी मिलकर तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच करेंगे, जिसमें केवल पुलिस ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य एवं औषधि विभाग के तकनीकी पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा।

कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी (Img- Google)

यूपी की बड़ी खबर: वाराणसी में कफ सिरप गोदाम पर छापेमारी, हजारों शीशियां बरामद, जानिये पूरा अपडेट

क्या-क्या जांच करेगी SIT?

SIT को व्यापक और बहुस्तरीय जांच का जिम्मा दिया गया है। इसमें शामिल हैं-
1. कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी और डायवर्जन की पड़ताल
2. सिरप के इंटरस्टेट लिंक, सप्लाई चेन और नेटवर्क की पहचान
3. अवैध वित्तीय लेनदेन (हवाला, कैश फ्लो, अकाउंट ट्रेल) की जांच
4. तस्करी से अर्जित काले धन की अग्रिम जांच
5. मामले में जुड़े विदेश भागे अपराधियों के प्रत्यर्पण की कार्रवाई
6. विभिन्न एजेंसियों द्वारा पहले से जारी जांच की नियमित समीक्षा और समन्वय

CM योगी की सख्त चेतावनी के बाद तेजी से बनी SIT

सोमवार को प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और तस्करी नेटवर्क को उखाड़ फेंकने के लिए उच्च स्तर की जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। प्रसाद के अनुसार SIT हर सुराग पर काम करेगी और आरोपी गिरोहों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने पर फोकस करेगी।

Codeine Syrup Racket Exposed: जहरीली कफ सिरप माफियाओं पर एक्शन कब? जानिये बनारस की जनता क्यों है परेशान

एक माह में सौंपेगी रिपोर्ट

गृह सचिव मोहित गुप्ता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि SIT अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट एक महीने के भीतर शासन को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी अभियान की दिशा तय होगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 10 December 2025, 8:29 AM IST