Codeine Syrup Racket Exposed: जहरीली कफ सिरप माफियाओं पर एक्शन कब? जानिये बनारस की जनता क्यों है परेशान

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद में कोडीन कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। डीसीपी क्राइम टी. सरवणन के नेतृत्व में एसआईटी ने ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में छापा मारकर हजारों कार्टून में भरी प्रतिबंधित सिरप की बोतलें बरामद की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 December 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

Varanasi: वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद इलाके में मंगलवार को कोडीन कफ सिरप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। डीसीपी क्राइम टी. सरवणन के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने एक ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में छापा मारकर हजारों कार्टून में भरी भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन सिरप की बोतलें बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह सेंटर चोरी-छिपे गोदाम के रूप में इस्तेमाल हो रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने लिया मौके का जायजा

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची और वहां की स्थिती का जायजा लिया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि नकली और असली सिरप की बोतलें एक साथ दबाकर रखी गई थीं। टीम ने आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले को गंभीरता से उजागर किया।

Cough Cyrup Scandal: जहरीली कफ सिरप का सरगना शुभम जयसवाल आखिर है कौन? कैसे बुना गया मौत का जाल

स्थानीय लोगों में गुस्सा और सवाल

वाराणसी वासियों ने इस तस्करी रैकेट के खुलासे पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। लोगों का कहना था कि बनारस में जगह-जगह नशे का काला कारोबार फैला हुआ है और कोडीन कफ सिरप माफियाओं पर कार्रवाई का इंतजार कब तक किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने डीसीपी से सवाल उठाए कि आखिर माफियाओं को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने में देरी क्यों हो रही है।

डीसीपी क्राइम ने दी बयान

डीसीपी टी. सरवणन ने इस मामले पर मीडिया को बताया कि तस्करी रैकेट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि बनारस के घाटों और अन्य क्षेत्रों में नशे के कारोबार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

नशे के खिलाफ स्थानीय समुदाय की चेतावनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार ने युवा वर्ग को प्रभावित किया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मांग की कि ऐसे माफियाओं पर शिकंजा कसा जाए और भविष्य में इस तरह की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Fake Cough Syrup: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी पर क्यों हुआ मुकदमा दर्ज? जानिये नकली कफ सिरप से जुड़ा ये मामला

वाराणसी में कोडीन कफ सिरप तस्करी का खुलासा एक गंभीर चेतावनी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तत्परता से यह रैकेट पकड़ा गया, लेकिन जनता की चिंता यह है कि शहर में नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई की आवश्यकता है। डीसीपी और एसआईटी की कार्रवाई आने वाले दिनों में माफियाओं के लिए संदेश साबित होगी।

 

 

 

 

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 9 December 2025, 8:04 PM IST