बस्ती में स्कूल में छात्रा का संदिग्ध मौत, अध्यापक पर लगा ये आरोप
उत्तर प्रदेश के बस्ती में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत को मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बस्ती: अपने हाथों में फरियाद लेकर यह परिवार शिव प्रसाद का है जो न्याय की गुहार लगाने के लिए गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा हैं। बीते 10 फरवरी को शिव प्रसाद की बेटी रागिनी रोज की तहर थाना कप्तानगंज क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय खपडही में पढ़ने गई थी लेकिन स्कूल से अचानक एक फोन आया तो परिवार वालों के होश उड़ गये, स्कूल की तरफ से बताया गया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी को दिये पत्र में दलित शिव प्रसाद ने कहा है कि वह किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी दो बेटियां कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय खपडही में पढती थी। गत 10 फरवरी को विद्यालय से फोन आया कि आपकी लड़की रागिनी फांसी लगाकर मर गयी है। आस पास के व्यक्तियों के कहने पर उसने अपनी पुत्री 11 वर्षीया रागिनी का मनोरमा के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें |
महाकुंभ से लौट रहा परिवार झांसी मे हुआ सड़क हादसे का शिकार, 4 सदस्यों की मौत
शिव प्रसाद के अनुसार ने कहा पुलिस ने जबरिया उसका हस्ताक्षर कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया किन्तु सही दिशा में जांच और अध्यापक से पूंछताछ की जगह उल्टे पुलिस उसी के परिवार को डरा धमका रही है। विभागीय स्तर पर शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है इसके बावजूद कप्तानगंज पुलिस उक्त शिक्षक को बचा रही है।