डॉक्टर की लापरवाही या साजिश? बस्ती के हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर मौत का खेल
बस्ती जिले के मरहा गांव निवासी एक शख्स ने ओमबीर हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे उनके पिता पल्टूराम की मौत हो गई। मामूली फोड़े के इलाज के नाम पर रुपये लेकर ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। आरोप है कि शिकायत करने पर डॉक्टर और स्टाफ ने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से इलाके में आक्रोश है। सामाजिक संगठनों के साथ वीरेंद्र ने न्याय की मांग की है।