बस्ती में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा, 4 करोड़ से अधिक की ठगी का भंडाफोड़

बस्ती पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्राड का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने जालसाजों की 4 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलाशा किया है। गिरोह प्रधानमंत्री के नाम पर चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने झांसा देता था। गिरोह ने फर्जी 38 बैंक खाते खोले थे। देशभर में इस गिरोह के खिलाफ साइबर अपराध के कई मुकदमें दर्ज हुए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 November 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

Basti: यूपी के बस्ती में पुलिस ने रविवार को विदेशी साइबर फ्रॉड से जुड़ी बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी योजनाओं और मुफ्त बैंक खाता खोलने का लालच देकर ठगी करते थे।

डीआईजी संजीव त्यागी और एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि क्रिप्टो करेंसी के जरिए चल रहे इस साइबर फ्रॉड मामले में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैले बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी सामने आ चुकी है, जबकि देशभर में इस गिरोह के खिलाफ 74 साइबर क्राइम मुकदमे दर्ज हुए थे।

बिहार राज्य से करते थे साइबर ठगी

संजीव त्यागी ने बताया कि इंटरस्टेट स्तर पर बैठा एक मास्टरमाइंड पूरे गैंग को संचालित कर रहा है जो जिले के थाना सोहना क्षेत्र में बैठ कर बिहार राज्य से पैसे निकालने का काम के रहा है। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत मिश्रा पूरे गैंग का सरगना बताया जा रहा है।

लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता: अरबों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, बॉलीवुड स्टार्स भी जुड़े

महिलाओं के नाम पर चल रही सिम का करते थे उपयोग

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महिला के नाम से जारी ड्यूल सिम का उपयोग करते थे और फर्जी खातों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते थ। गिरफ्तार अभियुक्तों ने विदेशी प्लेटफॉर्म के जरिए लेनदेन करने की बात भी कबूल की है। पुलिस जांच में 38 बैंक खाते सामने आए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के धन को घुमाने में किया जाता था।

Operation Cyber Hawk: दिल्ली में हजार करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, धरे गए 700 साइबर अपराधी

चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह को बैंक कर्मी हरिओम दुबे सहयोग दे रहा था। वह ग्राहकों के KYC फॉर्म में पहले से एक्टिवेटेड मोबाइल नंबर दर्ज करके ड्यूल खातों में इस्तेमाल करता था,उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। ठग  ट्रेडिंग में निवेश पर भारी कमीशन का लालच देते थे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा भी देकर लोगों को जाल में फंसाते थे।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ठगी का सारा लेनदेन एक फॉर्नर (विदेशी नागरिक) के जरिए होता था, जिसमें मुख्य माध्यम क्रिप्टो करेंसी थी।

Location : 
  • Basti

Published : 
  • 30 November 2025, 8:48 PM IST